ArcelorMittalNipponSteel: नई दिल्ली। देश में हवाई अड्डो, रेलवे स्टेशनों और अन्य प्रमुख इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए आर्सलर मित्तल निप्पोन स्टील ने एक विशेष ग्रेड का स्टील “ऑप्टिगल” लांच किया है। कंपनी का दावा है कि यह शीट 25 साल से ज्य़ादा चलेगी साथ ही इसपर ना तो डस्ट ठहरेगी, ना ही इसमें जंग लगेगा और यह अत्यधिक गर्मी, सर्दी और बरसात को आसानी से झेल लेगी। यह सुपर स्पेशल स्टील मांग के आधार पर प्रोजेक्ट के लिए ही सप्लाई की जाएगी। कंपनी के डायरेक्ट मार्केटिंग राजन धर ने बताया कि अभी तक यह उत्पाद यूरोपियन बाज़ार में उपलब्ध था, लेकिन इस पेटेंट उत्पाद को कंपनी ने भारत में भी लांच कर दिया है। इस स्टील शीट की गुणवत्ता इतनी बेहतर है कि यह 25 साल से भी ज्य़ादा आसानी से चल सकता है। इस स्पेशल शीट की कीमत के एक सवाल के जवाब में राजन धर ने बताया कि यह एक विशेष उत्पाद है, जिसको प्रोजेक्ट के हिसाब से ही डिजाइन किया जाता है। साथ ही यह उत्पाद बाज़ार में उपलब्ध नहीं होगा, सिर्फ कंपनी से मांग के आधार पर ही यह उत्पाद मिलेगा। लिहाजा इसकी कीमत या इसकी तुलना किसी अन्य स्टील शीट से नहीं हो सकती है। कंपनी फिलहाल इस उत्पाद को पुणे स्थित अपने प्लांट में बना रही है। फिलहाल कंपनी ऑप्टिगल का 7 लाख टन वार्षिक उत्पादन कर रही है, जिसको आगे 10 लाख टन तक किया जाना है।