स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कर्मचारी और अधिकारी अब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में ट्रेनिंग लेंगे। सेल के कर्मचारियों और अधिकारियों को बढ़ते तनाव से मुक्ति दिलाने और मानसिक तौर पर और मज़बूत करने के लिए देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी ने यह कदम उठाया है। इसके लिए सेल ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह समझौता ज्ञापन आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर बेंगलुरु में किया गया है। जिसमें सेल की ओर से एमटीआई के कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन-कार्यालय एवं विकास) संजय धर और आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से वीवीकेआई के अध्यक्ष ब्र. प्रज्ञाचैतन्य ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सेल के निदेशक (कार्मिक) के.के. सिंह भी उपस्थित थे।
इस समझौते के तहत सेल कर्मचारी और अधिकारी आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा तैयार किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जोकि इसमें हिस्सा लेने वालों को भावनात्मक रुप से मज़बूत करने और लीडरशिप को देखते हुए तैयार किया जाएगा। दरअसल सेल में करीब 54 हज़ार कर्मचारी और अधिकारी काम करते हैं, काफी मुश्किल हालातों में काम करने की वजह से तनाव बहुत अधिक हो जाता है और बहुत से कर्मचारियों और अधिकारियों की मानसिक स्थिति पर असर पड़ता है। इसको देखते हुए ही कंपनी ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी की शरण ली है।
