नई दिल्ली। भारत और जापान ने एक दूसरे के साथ ऊर्जा क्षेत्र में बायोफ्यूल, ग्रीन केमिकल स्टोरेज और नई ऊर्जा तकनीकों में साथ मिलकर निवेश करने की बात कही है। दोनों देशों ने ऊर्जा के क्षेत्र में संबंधों को और मज़बूत करने की दिशा में कदम उठाया है। भारत और जापान के ऊर्जा मंत्रियों ने इस सिलसिले में एक बैठक की है। मंत्री स्तरीय इस बैठक में भारत की ओर से ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और जापान की ओर से वहां के वहां के इकॉनॉमी एवं ट्रेड मिनिस्टर मोतो-योजी ने हिस्सा लिया।
दरअसल पूरी दुनिया अब धीरे धीरे स्वच्छ ऊर्जा की ओर जा रहा है, उसमें प्रदूषण फैलाने वाली तकनीक से ऊर्जा पैदा करने से बचने के साथ साथ नए नए तरीकों से ऊर्जा पैदा करने के लिए पूरी दुनिया के देश मिलकर काम कर रहे हैं। भारत ने भी 2030 तक अपने कार्बन उत्सर्जन को आधा करने का लक्ष्य बनाया हुआ है, जबकि 2070 तक इस उत्सर्जन को जीरो करने का लक्ष्य रखा हुआ है। इसी के तहत भारत ने ऊर्जा के स्वच्छ तरीकों को इस्तेमाल कर बिजली पैदा करने में लगा हुआ है और भारत की बिजली उत्पादन करने की कुल क्षमता में आधी स्वच्छ ईंधन से पैदा होने भी लगी है
