Shri Sandeep Kumar Gupta, Chairman & Managing Director, and Shri Sanjay Kumar, Director (Marketing), GAIL, marking the commencement of uninterrupted, round-the-year operations at the terminal.
Shri Sandeep Kumar Gupta, Chairman & Managing Director, and Shri Sanjay Kumar, Director (Marketing), GAIL, marking the commencement of uninterrupted, round-the-year operations at the terminal.

GAIL Dahbol LNG: देश में आने वाले समय में गैस की कमी ना हो इसके लिए देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) ने अपने दाभोल एलएनजी टर्मिनल पर ब्रेकवाटर परियोजना को पूरा कर लिया है। इस ब्रेकवाटर के तहत अब यह टर्मिनल बारिशों के मौसम में भी ज्य़ादा से ज्य़ादा गैस टैंकर उतार सकता है। यानि देश ज्य़ादा गैस आयात कर पाएगा। इसके साथ ही कंपनी अब हर मौसम में गैस का आयात कर उसे सप्लाई कर सकेगी। इससे पहले बारिशों के मौसम में गैस सप्लाई कम हो जाया करती थी।
दरअसल मॉनसून के मौसम में समुद्र में बड़ी बड़ी और ऊंची लहरें उठती हैं, ऐसे में पूर्वी समुद्र में तरल गैस से भरे जहाजों को खड़ा कर उनसे गैस को उतारना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है, ऐसे में कंपनियां गैस टैंकर मंगाती नहीं थी और देश में गैस की कमी हो जाया करती थी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से भारत की एनर्जी सुरक्षा में भी बढ़ोतरी हुई है। दाभोल एलएनजी टर्मिनल से 5.0 एमएमटीपीए तरल गैस की क्षमता है। गेल अगले तीन वर्षों में पहले चरण में टर्मिनल की क्षमता को 5.0 एमएमटीपीए से बढ़ाकर 6.3 एमएमटीपीए करना चाहता है। एक बार विस्तार हो जाने पर, टर्मिनल से सालाना 100 एलएनजी कार्गो को संभालने की उम्मीद है, जिससे भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकेगी।

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *