नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल इंडिया छत्तीसगढ़ में बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी छत्तीसगढ़ में तीन बायो गैस प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने ज़मीन का चयन कर लिया है। राज्य सरकार के साथ भी कंपनी की बात हो गई है।
कंपनी के डायरेक्टर राजीव सिंघल के मुताबिक, देश में हम बड़ी संख्या में बायोगैस प्लांट लगाने जा रहे हैं, इसमें की राज्यों में हमें ज़मीन अधिग्रहण की समस्या आ रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में हमने तीन स्थानों का चयन कर लिया है, अब राज्य सरकार को हमें ज़मीन का आवंटन करना है। उसके बाद हम वहां प्लांट लगाने का काम शुरु कर देंगे।
छत्तीसगढ़ में गेल और बीपीसीएल छह प्लांट लगाने जा रही है, इन प्लांट्स में दोनों कंपनियां करीब 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके लिए अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी को चुना गया है। यह प्लांट इन शहरों का कुड़े को इन प्लांट्स में इस्तेमाल करेगी और उससे गैस बनाएगी। इस तरह इन शहरों का कुड़ा भी इस्तेमाल होगा और उससे गैस भी बनेगी।
दरअसल केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कुड़े के निस्तारण के साथ साथ बायोगैस प्लांट्स लगाने के लिए कहा है, चुंकि बड़े शहरों कूड़े की समस्या काफी बड़ी हो गई है और इसकी वजह से पर्यावरण संबंधी बड़ी समस्याएं पैदा हो रही है, इससे पार पाने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को बायोगैस प्लांट लगाने के लिए कहा है।
