नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि गर्मियों के इस मौसम में बिजली की मांग के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है। मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सोमवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन था और बिजली की मांग 241 गिगावाट तक पहुंची थी, लेकिन हमारे पास बिजली सप्लाई की क्षमता इससे कहीं ज्य़ादा है, लिहाजा बिजली की सप्लाई में कोई समस्या नहीं होने जा रही है।
ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने पिछले 11 साल में ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत सारे नए मापदंड स्थापित किए हैं। 2014 में जब मोदी सरकार आई थी तो देश में बिजली उत्पादन की क्षमता 249 गीगावाट थी, पिछले 11 सालों में हमने इसे बढ़ाकर 472.5 गिगावाट कर दिया है। इसके साथ ही हमने 2024-25 में तो 35 गिगावाट बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाई है, जोकि अपने आप में बड़ी बात है। जबकि देश में अब अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता भी 29.5 गिगावाट तक पहुंच गई है।
बिजली के नए स्मार्ट और प्रीपेड मीटर के बारे में मनोहर लाल ने कहा कि हमारी योजना देश में प्रीपेड और स्मार्ट मीटर लगाने की है और हमने 25 करोड़ मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है, हम रोजाना एक लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा भी रहे हैं, लेकिन यह भी का काफी धीमा है। इससे हमने जल्द ही 25 करोड़ प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के अपने लक्ष्य को समय पर पूरा करने में पीछे रहेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर में हुआ साइबर अटैक
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारत के बिजली सिस्टम को फेल करने के लिए बहुत बड़ा साइबर अटैक हुआ था। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस दौरान साइबर अटैक हुए थे और भारत के साइबर योद्धाओं ने इसको विफल कर दिया था। इसके साथ साथ पाकिस्तान की ओर से भारत के ऊरी स्थित पावर प्रोजेक्ट पर हमला किया गया था, हालांकि यह हमला सिर्फ वहां कर्मचारियों की कालोनी तक सीमित रहा, बांध पर किसी तरह का हमला नहीं हुआ