ONGC started gas production in PY3 of Cauvery Basin
ONGC started gas production in PY3 of Cauvery Basin

नई दिल्ली। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने कावेरी बेसन (Cauvery Basin) में दोबारा गैस उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने ज्वाइंट वेंचर के तहत यह गैस उत्पादन शुरू किया है।

कावेरी बेसिन में PY3 फील्ड से 14 साल के बाद यह गैस उत्पादन शुरू हुआ है। PY3 गैस फील्ड 1997 में शुरू हुई थी, जिसमें गैस उत्पादन कम होने के चलते यह जुलाई 2011 में बंद कर दी गई थी। इसके बाद इस फिल्ड से दोबारा गैस उत्पादन के लिए कई चरणों में योजनाएं बनाई गई। जिसका पहला चरण पूरा हो गया है। कंपनी ने Hardy Exploration & Production (India) Inc के साथ मिलकर यह ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें Hardy Exploration एक्सप्लोरेशन की हिस्सेदारी 22.79% होगी और ओएनजीसी की हिस्सेदारी 50% से ज्यादा है।

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *